नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने जनता दल- एस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो के मामले पर कर्नाटक पुलिस को नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को यहां बताया कि सांसद की अश्लील वीडियो के मामले में कर्नाटक पुलिस के महानिदेशक को नोटिस जारी किया गया है। आयोग ने इस मामले में महानिदेशक से तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि आयोग इस घटना की निंदा करता है और इस मामले में कार्रवाई की सिफारिश करता है।
आयोग ने कहा है कि इस मामले का आरोपी देश छोड़कर भाग गया है इसलिए उसके खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की जानी चाहिए।