Saturday, April 19, 2025

मूसेवाला हत्याकांड : इंसाफ के लिए माता-पिता ने पंजाब विधानसभा के सामने दिया धरना

चंडीगढ। पंजाब विधानसभा का तीसरा सेशन की शुरू होने से पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह और माता चरण कौर मंगलवार को विधानसभा भवन के सामने धरने पर बैठ गए हैं। मूसेवाला के पिता सिद्धू हत्याकांड में इंसाफ की मांग कर रहे थे। मूसेवाला के परिजनों के साथ कांग्रेस के विधायक भी धरने बैठे।

इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने कहा कि मेरे पुत्र का कत्ल हुए 11 महीने हो गए हैं, पर आज तक साजिश करने वाले के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मुझे अब इंसाफ की कोई उम्मीद दिखाई नहीं देती और अब मजबूरी बस उन्हें धरना देना पड़ रहा है।

इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा व अन्य कांग्रेस विधायक भी धरने पर बैठे। सिद्धू मूसेवाला के पिता और माता ने कहा कि हम साजिश करने वालों के नाम भी लिखित में पुलिस को दे चुके हैं, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मांग कि हत्या के मास्टरमाइंड पर कार्रवाई की जाए और उसे सलाखों के पीछे धकेला जाए।

यह भी पढ़ें :  PM को आतंकी कहने पर कन्हैया के खिलाफ केस, BJP नेता दानिश इकबाल ने पटना में दर्ज कराई FIR
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय