Tuesday, May 6, 2025

PM को आतंकी कहने पर कन्हैया के खिलाफ केस, BJP नेता दानिश इकबाल ने पटना में दर्ज कराई FIR

पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने आज पटना के कोतवाली थाना में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 

मुज़फ्फरनगर में हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब, रॉयल परिवार ने भी किया स्वागत, सुबह 6 बजे तक चला भंडारा

[irp cats=”24”]

कन्हैया कुमार के द्वारा हिंदी में एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री को आतंकवादी कहा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया।
इकबाल ने कहा, “देश के लोकतांत्रिक ढांचे में चुने हुए प्रधानमंत्री को आतंकवादी कहना न केवल एक शर्मनाक बयान है बल्कि यह सीधे-सीधे देश की संप्रभुता पर हमला है। आरएसएस जैसे राष्ट्रवादी संगठन को बदनाम करने की कोशिश करने वाले ऐसे नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

 

हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद में अर्द्धसैनिक बलों ने रातभर चलाया तलाशी अभियान, हिंसा में तीन की मौत, 138 गिरफ्तार

 

 

भाजपा नेता ने कहा कि कन्हैया कुमार का इतिहास देशविरोधी गतिविधियों में शामिल टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़ा रहा है और वह बार-बार देश को अपमानित करने का काम करता रहा है।
इक़बाल ने प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद बताया, “हम भाजपा की कानूनी टीम के साथ कोतवाली थाना पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज कराई। हमें पूरा विश्वास है कि कानून ऐसे देशविरोधी मानसिकता रखने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगा।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय