मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में शव विच्छेदन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए। इसमें अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर टाँक, शल्य चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ धीरज बालियान और सुभारती मेडिकल कॉलेज की एनाटॉमी विभाग की आचार्य डॉ शिल्पी जज रहे।
प्रतियोगिता में ग्रुप “जे” ने प्रथम स्थान, ग्रुप “ई” ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने विजेताओं को बधाई एवं पुरस्कार दिए। डॉ प्रीति सिन्हा, डॉ सीमा जैन, डॉ प्रीति राठी, डॉ अंतिमा गुप्ता, डॉ केतु चौहान आदि मौजूद रहे।