मुरैना। मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से आज सुबह अभ्यास के लिए उड़ान भरने के बाद वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गए। प्रारंभिक सूचना के अनुसार विमान में कुल चार पायलट सवार थे, जिनमें से तीन घायल अवस्था में मिले हैं।
प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार मिराज सीरिज का एक विमान मुरैना जिले के पहाड़गढ़ क्षेत्र के सुनसान इलाके में गिरा, जबकि सुखोई सीरिज का विमान मुरैना जिले से लगे राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र की सीमा में गिरा है। मुरैना जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर पहाड़गढ़ क्षेत्र के मानपुर में विमान का मलबा फैल गया है। वायुसेना की टीम के अलावा पुलिस का दल भी मौके पर पहुंच गया है और मलबे वाले क्षेत्र को घेर लिया है, ताकि कोई उसके पास नहीं जा सके।
बताया गया है कि सुखोई 30 और मिराज 2000 विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से सुबह लगभग नौ बजे से दस बजे के बीच अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। अभी यह भी साफ नहीं हो पाया है कि क्या विमान आकाश में टकराए थे। क्योंकि दोनों विमानों का मलबा कम से कम एक सौ किलोमीटर के अंतर पर मिला है।
सूत्रों के अनुसार वायुसेना की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और पायलटों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। बताया गया है कि कुल चार पायलट सवार थे, जिनमें से तीन घायल अवस्था में मिले हैं। एक अन्य पायलट को तलाशा जा रहा है।
मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि जिले में विमान गिरने की सूचना के बाद पुलिस बल भी तत्काल सक्रिय हो गया था और पुलिस टीम माैके पर पहुंची।