गाजियाबाद। वसुंधरा थाना क्षेत्र के रैपिडएक्स स्टेशन के पास ऑटो गैंग ने कैब चालक से मोबाइल और नकदी लूट ली है। घटना रात दो बजे की है। चालक मोहननगर से वैशाली की तरफ सवारी लेकर जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी खराब हाे गई। वह अंदर सो रहे थे। घायल चालक ने मंगलवार को इंदिरापुरम कोतवाली पहुंचकर लूट का मुकदमा कराया।
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक में रहने वाले सुरमुख सिंह (62) कैब चलाते हैं। एक महीने पहले उन्होंने गाड़ी खरीदकर चलाना शुरू किया था। उन्होंने बताया कि रात दो बजे सवारी को लेकर मोहननगर से वैशाली स्टेशन की तरफ जा रहे थे। वसुंधरा चौकी क्षेत्र में रैपिडएक्स स्टेशन के सामने ममता नर्सरी के पास गाड़ी खराब हो गई। उन्होंने सवारी को दूसरी गाड़ी में बैठाकर भेज दिया। इसके बाद वह खुद गाड़ी में लेटकर मैकेनिक का इंतजार करने लगे।
स्टेशन के दूसरी तरफ से ऑटो गैंग के तीन बदमाश उनके पास पहुंचे और बहाने से गेट खुलवाकर उन पर हमला कर दिया। घायल होने पर बदमाशों ने मोबाइल फोन जेब से दो हजार रुपए व एक तांबे की बोतल लूट ली। वह लहूलुहान हालत में घर पहुंचे और पत्नी व बेटी को घटना बताई। इसके बाद अस्पताल में उपचार कराकर इंदिरापुरम पुलिस को घटना की सूचना दी।
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि बुजुर्ग चालक की शिकायत मिलने पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं।