नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक विदेशी नागरिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवती समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि हेनरी चुकवुडी उर्फ ओपेरा पुत्र पाल मूल निवासी नाइजीरिया का रहने वाला बाइक पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-37 के पास से देर रात को गुजर रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इस घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी मऊमिता ओपेरा मौके पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि नाइजीरियाई व्यक्ति की मौत की सूचना उचित माध्यम से दूतावास को दी गई है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि रवि कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी भतीजी कैशर पुत्री विनय कुमार लेबर चौक के पास से गुजर रही थी, तभी एक कार चालक ने उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका उपचार नोएडा के कैलाश अस्पताल में हो रहा है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में विकास यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक अज्ञात वाहन चालक में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सेक्टर पांच के पास उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, तथा उसे गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर चार वाहन आपस में सीरीज में टकरा गए। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को करीब 2 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आते समय फॉर्मूला वन के पास चार कमर्शियल वाहन सीरीज में आपस में टकरा गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान जितेंद्र उर्फ गुड्डू पुत्र पुत्तन निवासी जनपद एटा की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि शिवम गंगवार (24 वर्ष) बीती रात को बाइक पर सवार होकर मोजर बियर कंपनी के पास से गुजर रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसेें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।