शामली। गौतस्करी के आरोप में पुलिस द्वारा एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपी ने जेल से बाहर निकलने के बाद आतंक मचाना शुरू कर दिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस को एक घर में घुसकर गर्भवती महिला को मारपीट कर घायल करने की शिकायत मिली है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी महिला पर पुलिस में मुखबिरी कर एनकाउंटर कराने का आरोप लगाते हुए पांच लाख रूपए की डिमांड कर रहा है।
सोमवार को शामली के मोहल्ला गुलशननगर निवासी एक गर्भवती महिला रूबिना को पुलिस और परिजन घायल अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी शामली लेकर पहुंचे। घायल महिला की बहन नगमा ने बताया कि शहजाद नाम के आरोपी को फरवरी 2024 में कैराना पुलिस ने गौतस्करी के आरोप में एनकाउंटर के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था।
आरोप है कि शहजाद अपने साथी इंतजार के साथ सोमवार की सुबह महिला रूबिना के घर पहुंचा और महिला से मारपीट करते हुए घर में तोड़फोड़ भी की। पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी द्वारा रूबिना पर पुलिस में मुखबिरी कर एनकाउंटर कराने का आरोप लगाया गया है और अब वह पांच लाख रूपए की डिमांड कर रहा है। पीड़ित पक्ष ने प्रकरण के संबंध में शामली कोतवाली पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस महिला का मेडिकल परीक्षण कराते हुए आगे की जांच पड़ताल में जुटने का दावा कर रही है।