Monday, May 20, 2024

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का मुनाफा 12.94 फीसदी घटा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिंसबर) में एपीएसईजेड का मुनाफा 12.94 फीसदी घटकर 1,336.51 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,535.28 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

शेयर बाजारों को मंगलवार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना आधार पर 12.94 फीसदी घटकर 1,336.51 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,535.28 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की एकीकृत कुल आय बढ़कर 5,051.17 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,713.37 करोड़ रुपये रही थी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

एपीएसईजेड की ओर से जारी बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 3,507.18 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,924.30 करोड़ रुपये रहा था।

गौरतलब है कि एपीएसईजेड देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स और अडाणी समूह की कंपनी है। हिंडनबर्ग की जारी एक रिपोर्ट के बाद समूह की इस कंपनी के शेयरों में पिछले हफ्ते भारी गिरावट आई थी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय