गाजियाबाद। मुरादनगर गंग नहर में नहाते समय तीन युवक गहरे पानी में डूब गए। लोगों की चींख सुनकर पीएसी के गोतोखारों ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों को बचा लिया। जबकि एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। पीएसी के गोताखोरों युवक की तलाश कर रहे हैं।
बता दें इन दिनों मुरादनगर गंगनहर में नहाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं।
दिल्ली करावलनगर निवासी विजय (35) अपने भाई अंकित व दोस्त प्रशांत के साथ मुरादनगर नहर में नहाने आया था। नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए। खुद को पानी में डूबता देख तीनों ने शोर मचा दिया। घाट पर तैनात पीएसी के गोताखोरों ने प्रशांत व अंकित को तो बचा लिया। जबकि विजय पानी के तेज बहाव में बह गया। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि पीएसी के गोताखोरों ने युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया है।
वहीं दूसरी ओर नहर में नहाने से प्रतिबंध के बाद भी लोग घाट पर नहाने पहुंच रहे हैैं। कुछ युवक तैरकर नहर पार करने लगे। पुलिस ने नहर पार कर रहे दिल्ली के तीन युवकों को पकड़ा और सबके सामने नहर पर कान पकड़कर उनसे उठक बैठक लगवाई। इसके बाद युवकों को छोड़ दिया गया।