Tuesday, December 3, 2024

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हादसा, ऑपरेशन थियेटर की छत गिरी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गुरुवार को उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब अस्पताल परिसर में स्थित ऑपरेशन थियेटर की छत अचानक गिर गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस दौरान ऑपरेशन थियेटर बंद था और वहां कोई भी मौजूद नहीं था।

पिछले कुछ समय से गलत कारणों से चर्चा में रहे आरजी कर मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले डॉक्टरों के एक समूह ने छत गिरने की घटना को पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान हुई वित्तीय अनियमितताओं से जोड़ा है। उन्होंने दावा किया है कि अस्पताल के बुनियादी ढांचे के रखरखाव में वर्षों से बरती गई लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। संदीप घोष पर आरोप है कि उन्होंने अस्पताल में बुनियादी ढांचे से जुड़े काम राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की बजाय अपने भरोसे वाली एजेंसियों से कराए।

अस्पताल से जुड़े एक जूनियर डॉक्टर ने बताया, “जिस ऑपरेशन थियेटर की छत गिरी, उसकी हालत काफी समय से खराब थी। अस्पताल के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन उनकी ओर से लगातार इसकी अनदेखी की गई। हालांकि, छत गिरने की घटना उस समय हुई, जब ऑपरेशन थियेटर चालू नहीं था। अगर छत गिरने की घटना किसी ऑपरेशन के दौरान हुई होती तो वहां मौजूद मरीजों, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की जान को खतरा हो सकता था।

” एक अन्य जूनियर डॉक्टर ने कहा कि इस ऑपरेशन थियेटर के अलावा, अस्पताल के सर्जरी विभाग में कई अन्य चिकित्सा कक्षों की स्थिति भी काफी खराब है। भविष्य में इसी तरह की दुर्घटनाओं को तब तक खारिज नहीं किया जा सकता है, जब तक इसकी पूरी तरह से मरम्मत और रखरखाव का काम नहीं हो जाता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय