मुज़फ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी निवासी आकांक्षा पुत्री स्वर्गीय रजुवेंद्र सिंह पुंडीर नें अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप लगाया था। जिसके शिकायत पीड़िता ने एसएसपी से पहुंचकर की थी। इस पूरे प्रकरण की काउंसलिंग के लिए एसएसपी ने परिवार कल्याण केंद्र पर भेज दिया था।
[irp cats=”24”]
परिवार कल्याण केंद्र और समाज की जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता कर आपसी सहमति करा दी, जिसके बाद अब पीड़िता ने अपने द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि कुछ गलतफहमियां हम दोनों के बीच थी जो अब खत्म हो गई है। पीड़िता आकांक्षा ने परिवार कल्याण केंद्र और समाज के लोगों के द्वारा कराए गए समझौते पर सहमति जताई और अपने पति के साथ रहने की बात कही।