मुजफ्फरनगर। जनपद में पिछले कई दिनों से पड रही भीषण गर्मी से वाहनों में अचानक आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। आज देर रात में खतौली बाईपास पर एक कार में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई, जिससे कार धू-धू कर जल उठी।
इस दौरान हाइवे से गुजर रहे वाहन चालकों में भी अफरातफरी मच गई और वो भी कार में आग लगने की घटना को देखते रहे, लेकिन भीषण आग लगने के कारण कोई भी वाहन चालक कार के पास जाकर आग को बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। हाइवे पर चलती कार में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
समाचार लिखे जाने तक आग कम नहीं हो पाई थी, जिससे यह पता नहीं चल पाया कि कार सवारों का क्या हुआ। पुलिस ने कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है।