मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में भगवान की मूर्तियों पर खून से तिलक किया गया । यह देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इस मामले में हिंदू संगठन ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
चरथावल में रोनी हरजीपुर गांव के मंदिर में मूर्तियों पर खून से तिलक करने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मंदिर प्रांगण में खून के छींटे और टूटा कांच मिला है। सीओ सदर राजू कुमार साव ने आरोपी का जल्द पता लगाकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।
गांव में भमेला तिराहे के निकट दीवाननाथ का प्राचीन मंदिर स्थित है। बृहस्पतिवार सुबह मंदिर प्रांगण में भगवान हनुमान और अन्य मूर्तियों पर खून से तिलक मिला। मंदिर प्रांगण में भी खून के छींटे मिले। इस देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाकियू नेता विकास शर्मा ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अफसरों को सूचित किया।
थाना प्रभारी जसवीर सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ सदर राजू कुमार साव ने ग्रामीणों के बीच पहुंच कर उन्हें समझाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम को गांव में बुलाकर जांच कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस टीम ने मंदिर के आसपास बीटीएस लिए, ताकि संदिग्ध मोबाइल नंबरों से सुराग लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों की हरकत को जल्द बेनकाब किया जाएगा।
मंदिर में खून मिलने की सूचना पर गांव में हिंदू संगठन के नेता पहुंचे। विहिप के जिला मंत्री सोहनवीर सिंह ने कहा कि किसी व्यक्ति ने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। 24 घंटे में यदि अपराधी नहीं पकड़ा गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर तमाम हिंदू संगठन बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा। चेतावनी दी कि अगर आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो सनातन धर्म के लोग बर्दाश्त नहीं लेंगे।
इस मामले में सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लेने के अलावा डाग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य एकत्र कर जांच की जा रही है और शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।