वाराणसी -लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार से फारिग होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में माथा टेका और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत की कामना की।
श्री शाह गुरुवार दोपहर बाबा विश्चनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होने पत्नी के साथ पूरे विधिविधान से महादेव की पूजा अर्चना की। मंदिर से बाहर निकलने के बाद वहां खड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के उदघोष के साथ श्री शाह का अभिवादन किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने हाथ हिलाकर और हाथ मिला कर श्रद्धालुओं के अभिवादन का नम्रता के साथ जवाब दिया।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव का सात चरणों का मैराथन प्रचार आज शाम छह बजे समाप्त हो गया है। भाजपा नीति राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) लगातार तीसरी बार जीत का दावा कर रहा है।