ग्रेटर नोएडा । थाना दनकौर क्षेत्र में स्थित एक विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही तीन छात्राएं एक कार में सवार होकर कहीं जा रही थी। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में कार चालक और तीनों छात्राओं को गंभीर चोट आई। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान आज सुबह एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा याशिका तलबिया और तनिष्का शुक्रवार शाम को अपने कार चालक के साथ कार में सवार होकर नॉलेज पार्क से विश्वविद्यालय की तरफ जा रही थी विश्वविद्यालय के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में तीनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां आज तड़के तलबिया की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल दो छात्राओं की हालत नाजुक बनी हुई है