मेरठ। जमीन बेचने के नाम पर एक आरोपी ने बुजुर्ग नरेशपाल से 55.50 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये लेने के बाद आरोपी ने जमीन का बैनामा नहीं किया। मामले में आईजी के आदेश पर गंगानगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
अम्हेड़ा आदिपुर निवासी नरेशपाल ने बताया कि गांव नबीपुर अमानत नगर निवासी नेपाल सिंह रजपुरा में एफआईटी कॉलेज के पास रहते हैं। नरेशपाल ने नेपाल से करीब 15 बीघा भूमि का सौदा 7.40 लाख रुपये प्रति बीघा की दर से तय किया था। जमीन खरीदने के लिए नरेशपाल ने 50 हजार रुपये पेशगी के दिए। इसके बाद लगभग 55 लाख रुपये तीन बार में नेपाल के परिवार के सदस्य वरूण कुमार, सीमा रानी, सविता रानी, दुष्यंत कुमार और सुषमा रानी के बैंक खातों में ट्रांसफर किए।
जमीन का सौदा उन्होंने भावनपुर क्षेत्र के लालपुर निवासी दिनेश के माध्यम से किया था। 55.50 लाख रुपये देने के बाद उन्होंने नेपाल से बैनामा करने के लिए कहा। उन्होंने दिनेश केे साथ नेपाल के घर जाकर बैनामा करने की बात कही तो आरोपी झगड़ने लगा और बैनामा करने से साफ इन्कार कर दिया। नरेशपाल ने आईजी नचिकेता झा से मिलकर मामले की शिकायत की।