सहारनपुर। सडक हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे में कार के परखच्चे उड गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात सरसावा के समीप कार सवार दो युवकों की कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में कार सवार सहारनपुर निवासी युवक कपिल राणा (23 वर्ष) पुत्र आशु राणा की मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार दूसरा युवक सहारनपुर का पंजाबी बाग निवासी अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।