Tuesday, May 6, 2025

बदमाशों का बेखौफ बाइक ब्रिगेड! नोएडा में एक ही दिन में तीन लूट की वारदातें

नोएडा। नोएडा शहर में पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच बाइक सवार बदमाशों का कारनामा जारी है। विभिन्न जगहों पर बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की दो वारदातें की। पहली घटना में थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में घर के बाहर टहलने निकली एक महिला के गले से बदमाशों ने सोने की चेन लूटी ली।

 

 

[irp cats=”24”]

 

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट, आधा दर्जन बाराती घायल

 

 

वहीं मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक का कीमत मोबाइल फोन (आईफोन) बदमाश लूटकर फरार हो गए है। इसके अलावा एक शख्स के जेब से बदमाशों ने डेबिट कार्ड चोरी कर उसके खाते से 2.65 लाख की रकम निकाल ली है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में MPL शुरू, कमिश्नर-डीएम ने किया शुभारम्भ, एमएमसी टाइटन्स ने अंबा वॉरियर्स को 27 रनों से हराया

 

 

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि दर्पणा पत्नी दीपक निवासी सेक्टर-76 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शाम 7.15 बजे के करीब सेक्टर-76 से सब्जी मंडी रोड महागुन सोसायटी की ओर जा रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन लूट लिया। महिला ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया। बदमाश चकमा देकर भाग गए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर के खतौली में तहसीलदार कर रही दुर्व्यवहार,किसानों ने दिया धरना, एसडीएम ने जताया खेद

 

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि आर्यन तोमर नामक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-71 में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह अपने घर से बाहर रात को टहल रहा था, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कैलाश अस्पताल के पास से उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया।

 

 

 

 

 

वहीं थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि प्राजंल मिश्रा पुत्र रमेश चंद्र मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर रही है कि वह एनआरआई रेजिडेंसी में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह रात 9 बजे के करीब तुगलपुर मार्केट परी चौक के पास खरीदारी कर रहा था। इस दौरान किसी व्यक्ति ने उसकी जेब से उनका डेबिट कार्ड चोरी कर लिया तथा उनके खाते से 2 लाख 65 हजार रुपए निकाल लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय