नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के हंगामे की वजह कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक पर अपनी बात रखनी चाही।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इस मुद्दे को उठाने के सलाह दी। बावजूद इसके सदन में हंगामा जारी रहा। इस पर कार्यवाही को 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।