गाजियाबाद। मोदीनगर के एक गांव निवासी महिला से गैर संप्रदाय के युवक ने धर्म छिपाकर दोस्ती की और उसके बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने महिला को ब्लैक कर उसके गहने और नकदी भी ठग लिए। महिला ने डीसीपी ग्रामीण जोन से मामले की शिकायत की है।
नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। नौकरी के दौरान महिला की मुलाकात एक युवक से हुई। आरोप है युवक ने अपना धर्म छिपाकर महिला से दोस्ती की और फिर प्रेमजाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी शादी करने की बात पर टाल-मटाेल करने लगा।
आरोपी की सच्चाई पता लगने पर महिला ने विरोध किया तो आरोपी दुष्कर्म की वीडियो दिखाकर महिला को ब्लैकमेल करने लगा और महिला से नकदी व गहने भी ठग लिए। महिला ने पहले निवाड़ी थाने में घटना की तहरीर दी मगर, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर उसने डीसीपी ग्रामीण जोन से मामले की शिकायत की। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।