Friday, April 11, 2025

कानपुर में अधेड़ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र में बाईपास के पास शुक्रवार सुबह एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि बर्रा थाना क्षेत्र के हनुमंत विहार निवासी हरी करण सिंह (58) की शुक्रवार सुबह नौबस्ता बाईपास के पास एक व्यक्ति गोली मारकर फरार हो गया। इस सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम जान बचाने की कोशिश में हरी करण को हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। इस संबंध में उसके परिवार को खबर दी गई। परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे और पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास स्थित सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है। उसकी हत्या क्यों की गई और उसके पीछे किसका हाथ है।

 

इस संबंध में परिवार के लोगों से बातचीत की जा रही है। तहरीर मिलते ही हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें संदिग्ध की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें :  कानपुर में रामनवमी जुलूस के दौरान DJ बंद कराने पर बवाल, हिंदू संगठनों का हंगामा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय