मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन 1 जुलाई से प्रदेश व्यापी पीडीए पेड़ सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत शामली जिले मे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों पर पीपल,बरगद एवं नीम के पेड लगा रहे थे जिसका समापन आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गाँव भैंसवाल में किया गया।
इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष अशोक चौधरी,महिला सभा ज़िलाध्यक्ष अर्चना चौधरी,जिला-उपाध्यक्ष जावेद जंग, देवेंद्र वालिया,ज़िलाध्यक्ष समाजवादी मज़दूर सभा,समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अरूण कुमार,समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष सलेक चन्द,थानाभवन विधानसभा अध्यक्ष राव तफरूज,समाजवादी छात्र सभा के ज़िलाध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी,किरणपाल प्रधान सल्फा,सच्चू प्रधान मादलपुर,सुनील पंवार,विश्वजीत पंवार,युवा नेता अभिषेक शर्मा,अमरदीप पंवार,विनीत मुखिया, संजीव खेवाल,संजीव राझड ,एडवोकेट शफकत खान एडवोकेट,दिनेश फौजी,बिट्टू पांचाल अनिल कोरी,योगेंद्र गागोर,नेपाल पंवार मांगेराम प्रधान,नमित पंवार,खुशनूद सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया तथा मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री प्रोफ़ेसर सुधीर पंवार ने अपने संदेश मे कहा कि वर्तमान मे राजनीति एवं पर्यावरण प्रदूषण मुख्य समस्या है।शामली की जनता ने विधानसभा में सपा गठबंधन को जिताकर सांप्रदायिक ताक़तों को कमजोर कर जहां राजनीति को स्वच्छ बनाया है वहीं पीडीए पेड़ सप्ताह मे पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने एवं प्रदूषण समाप्त करने की पहल की है।
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर आयोजित पीडीए पेड सप्ताह के माध्यम से प्रदूषण मुक्त पर्यावरण एवं अन्यान्य मुक्त राजनीति का संदेश घर-घर तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी तथा उनसे अनुरोध किया कि वो बीच-बीच में राजनीतिक स्थिति की तरह पेड़ों की देखभाल भी करते रहे।