नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से दो किशोरियां व एक किशोर घर से लापता हो गए है। पीड़ित परिजनों ने थानों में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अगवा करने की आशंका व्यक्त की है। वहीं घर से लापता एक किशोर को पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है।
मुज़फ्फरनगर में हादसे में कोहरे के कारण ट्रक काली नदी में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार थाना दादरी में रमजानी पुत्र रशीद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका 15 वर्षीय बेटा फैजान स्टार पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 5 में पढता है। पीड़ित के अनुसार वह पेपर देने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह घर लौटकर नहीं आया। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-वन में हरौला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी 4 नवंबर से घर से लापता है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि किसी व्यक्ति ने बेटी को अगवा किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की 2 टीमें लगाई गई है।
शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !
वहीं थाना सूरजपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 27 अक्टूबर से अपने घर से लापता है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को उसके पड़ोस में रहने वाला मोनू पुत्र हरपाल नामक युवक बहला-फुसलाकर अगवा करके ले गया है। किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है। इसके अलावा थाना कासना क्षेत्र से लापता हुए 14 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। किशोर से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह अपने परिजनों से नाराज होकर घर से चला गया था। बच्चा को पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया है।