मेरठ। मेला नौचन्दी-2024 स्मारिका पर्यवेक्षणीय अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी मेरठ के आदेशानुसार प्रान्तीयकृत नौचन्दी मेला-2024 के अवसर पर जनपद मेरठ से संबंधित एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें जनपद मेरठ के गौरवशाली इतिहास तथा नौचन्दी मेला के सबंध में रचनाएं एवं लेख इत्यादि प्रकाशित किये जायेंगे।
जनपद मेरठ के नागरिक, पत्रकार बंधु, इतिहासकार, रचना लेखक एवं अन्य विशेषज्ञो से अपील की जाती है कि वे उक्त स्मारिका में प्रकाशन हेतु अपने लेख एवं रचनाएं सूचना कार्यालय मेरठ की ई-मेल आई0डी0- [email protected] पर दिनांक 20 जुलाई 2024 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें।