गाजियाबाद। पिता ने बेटी को डांट लगाई तो वो घर से फरार हो गई। परेशान परिजन बेटी की तलाश कर रहे हैं। मामला थाना कविनगर क्षेत्र का है। जहां के रहने वाली एक किशोरी पिता की डांट से नाराज होकर घर से चली गई। मामले में किशोरी के पिता ने कविनगर थाने में बहला-फुसलाकर ले जाने (लापता) की धारा 137(2) में मुकदमा दर्ज कराया है।
किशोरी के पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी बेटी नौकरी करती है। उन्हें बिना बताए 29 जून को ड्यूटी से ही वह अपने तीन दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने चली गई और पांच जुलाई को घर वापस लौटी। इस पर उन्होंने उसे डांटा और घर में रहने के लिए कहा। इस बात से नाराज होकर वह बिना बताए कहीं चली गई। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी की तलाश के लिए टीम लगाई गई है।