नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से नाबालिग बच्चों (18 वर्ष से कम उम्र के) द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर वाहन चलाने के खिलाफ विभिन्न जगहों पर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 9 वाहनों को सीज किया तथा 5 वाहन स्वामियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की है।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस में तैनात निरीक्षक चंद्र प्रकाश मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यातायात निरीक्षक के अनुसार वह अपनी पुलिस टीम के साथ जलपुरा गांव के पास यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए थे। इसी दौरान एक 17 वर्षीय किशोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने अपने पिता का नाम शाहिद निवासी जामियानगर कॉलोनी जलपुरा बताया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम कम उम्र होने के बावजूद किशोर बाइक चला रहा था। इस मामले में कानूनन उसके पिता के खिलाफ थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 199(1) तथा 207 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में ट्रैफिक पुलिस में तैनात उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने थाना ईकोटेक-3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार एक 17 वर्षीय किशोर मोटरसाइकिल चला रहा था। इस मामले में उसके पिता धीरज सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 199(1) तथा 207 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस मे तैनात उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने थाना ईकोटेक- 3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कुलेसरा गांव के पास चैकिंग कर रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर एक नाबालिक युवक सवार होकर आया। उसकी उम्र लगभग 17 वर्ष है। उन्होंने बताया कि युवक ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में उसके पिता उस्मान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 199(1) तथा 207 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान बिना हेल्मेट-4780, बिना सीट बेल्ट-276, तीन सवारी-117, मोबाइल फोन का प्रयोग-50, नो-पार्किंग-884,गलत दिशा-412, ध्वनि प्रदुषण-69, वायु प्रदुषण- 77, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट-169, रेड लाईट उल्लंघन-267, बिना डीएल-83 तथा अन्य चालान 396 किया गया। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान कुल ई-चालान-7580 तथा 27 वाहन सीज किए गए है।