फतेहपुर। फतेहपुर में पूर्व बीजेपी विधायक करण सिंह पटेल की पत्नी से बाइक सवार दो बदमाश मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय मिश्रा व क्षेत्राधिकारी के साथ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में भाजपा के पूर्व विधायक करण सिंह पटेल का आवास है। पूर्व विधायक ने घटना के बारे में बताया कि रोज की तरह गुरुवार की सुबह मेरी पत्नी शांति सिंह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं। इस दौरान जैसे ही पत्नी कॉलोनी में अपने आवास से करीब 200 मीटर दूर पहुंचीं, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और गले में पहने मंगलसूत्र को झपट्टा मारकर लूट लिया। जब तक लुटेराें काे काेई पकड़ता वाे माैके से भाग निकले। पुलिस ने लुटेराें की तलाश में कई टीमाें काे लगाया है।