बुढ़ाना। क्षेत्र के गांव भैसाना में नाली के विवाद को लेकर हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के दो परिवार आमने सामने आ गए। दो दिन पूर्व हुई लाठी डंडों से मारपीट की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी।
गांव भैसाना में अनिल सैनी और मेहरदीन पड़ोसी है। बताया जा रहा है दोनों पक्ष का एक वर्ष से मनमुटाव चल रहा है। शुक्रवार की शाम नाली के विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। अनिल पक्ष का आरोप है कि दूसरा पक्ष उनके सामने गंदगी फैलाते है। विरोध करने पर गली गलौच व मारपीट करते है। शुक्रवार को भी लाठी डंडों से मारपीट की गई। जिसमें अनिल की पत्नी सुशीला और भतीजा दीपांशु गंभीर घायल हो गए।
जबकि मेहरदीन की ओर से उसके पुत्र फुरकान को घायल करने के आरोप लगाए गए। मारपीट की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला अलग-अलग समुदाय का होने पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने कहा कि दोनों पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह गांव भैसाना पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया।