Wednesday, January 22, 2025

रूहल खाप के सम्मान समारोह व पंचायत में बोले खाप प्रधान- सामाजिक बुराईयों को मिलकर करना होगा समाप्त

मुजफ्फरनगर। रूहल खाप के प्रधान चौधरी जयभगवान रूहल ने कहा है कि युवा वर्ग नशे की लत से दूर रहे और अपनी ऊर्जा को अच्छे कार्य में लगाये, तभी देश व समाज का भला होगा। सामाजिक बुराईयों को मिलकर समाप्त करना होगा और इसके लिए सबको साथ मिलकर चलना होगा। नशा व अपराध से दूर रहकर युवा अपने कैरियर पर ध्यान दें और देश व समाज की सेवा करें। समाज में दहेज प्रथा पर भी गंभीरता से रोक लगाकर अमीर-गरीब की खाई को भी पाटना होगा।

पचैंडा बाईपास के निकट प्लेटिनम रिसोर्ट में रूहल खाप के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए रूहल खाप के प्रधान चौधरी जयभगवान रूहल ने उक्त विचार रखे।

रूहल खाप के सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं, विभिन्न खेल स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाडियों व अन्य क्षेत्रों नाम रोशन करने वाले लोगों को पगडी, शॉल पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूहल खाप के प्रधान जयभगवान रूहल ने कहा कि आज रूहल खाप परिवार का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें मेधावी बच्चों व विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। विशेषकर विभिन्न खेलों में मेडल जीतकर लाने वाले खिलाडियों, विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व अनेक सामाजिक व राजकीय कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले रूहल खाप के नौजवानों को भी सम्मानित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 23 अगस्त हर वर्ष रूहल खाप अपना स्थापना दिवस मनाती है। इस बार यह कार्यक्रम मुजफ्फरनगर के ग्राम मुस्तफाबाद पचैण्डा में आयोजित हुआ है।

उन्होंने बताया कि देश में रूहल खाप के 120 गांव हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड, राजस्थान, दिल्ली के कुछ हिस्सों में रूहल खाप के गांव है।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया गया है और सभी ने कम से कम एक-एक पेड़ लगाकर उसका संरक्षण करने का भी निर्णय लिया गया है।

इस अवसर पर रॉयल बुलेटिन परिवार के मुखिया चौधरी रघुबीर सिंह को रूहल खाप की राष्ट्र कमैटी के अध्यक्ष व सरंक्षक ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते हुए उनको अध्यक्ष बनाया। जिस पर मुस्तफाबाद पचैंडा के सभी रूहल परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रीय कमैटी का आभार व्यक्त किया।

दैनिक रॉयल बुलेटिन के प्रधान सम्पादक व मीडिया सैंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल को शॉल व स्मृति चिह्न देकर रूहल खाप के प्रधान चौधरी जयभगवान रूहल ने सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में अपने विचार रखते हुए दैनिक रॉयल बुलेटिन के प्रधान सम्पादक ने अनिल रॉयल ने बताया कि आज गांव पचैंडा कलां में रूहल खाप की उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की पंचायत रखी गयी, जिसमें रूहल खाप के प्रधान चौधरी जयभगवान रूहल समेत उनकी पूरी कमैटी व अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा आयोजन हुआ है, इस खाप से जुड़े हुए परिवारों के बच्चों को यहां सम्मानित किया गया है। आज की खाप पंचायत का संदेश यह है कि इस समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर आगे बढ़ा जाये और देश की प्रगति में सभी अपना बराबर का योगदान दें। देश की तरक्की व समाज की मजबूती तभी सम्भव होगी, जब सभी वर्ग आगे बढ़कर कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं व खिलाडियों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय कमैटी के सरंक्षक चौधरी अतर सिंह रूहल के अनुरोध पर पत्रकारिता के क्षेत्र में रूहल खाप का नाम शिखर पर पहुंचाने तथा मीडिया जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने पर अनिल रॉयल को पगड़ी पहनाकर राष्ट्रीय कमैटी के संरक्षक और प्रधान ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर गणमान्य लोगों को पगड़ी पहनाकर उनका अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जनता इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद पचैण्डा के प्रबंधक अजय रॉयल ने किया। कार्यक्रम में रॉयल बुलेटिन परिवार के मुखिया चौधरी रघुबीर सिंह, चौधरी महाराज सिंह, चौधरी धर्मवीर सिंह, अशोक रॉयल, प्रदीप रॉयल, योगेन्द्र रॉयल, संजीव सरपंच, संजीव रॉयल (ड्रीम सिटी), अर्जुन पहलवान, हरेन्द्र रॉयल पचैण्डा, नकुल पहलवान, युधिष्ठिर पहलवान, अमन रॉयल मानु, विजय रॉयल, रोहित रॉयल, मोहित रॉयल, शुभम रॉयल, सत्यम रॉयल, संजीव मुन्नू, सुशील रोहल, अतुल रोहल, सुमित बीडीसी, अमित रोहल, संदीप रोहल, मास्टर रमन सिंह, सुशील कोषाध्यक्ष, प्रवेश उप प्रबन्धक, चन्द्रवीर सिंह स्वामी, डा. जगेन्द्र पाल, सोमपाल सिंह, देवेन्द्र प्रधान, अनुज चौधरी, पंकज रोहल, उदित रोहल, अजय रोहल, अमित (मोनू), सौरभ रोहल, चौधरी चंपत सिंह, संजय रोहल मंडल अध्यक्ष भाजपा, मास्टर रतन सिंह, रामपाल सिंह, दयानंद रोहल, सियानंद रोहल, नितिन (डिंपल रोहल), सुमित रोहल, भानु प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, अमित रूहल, राजबीर सिंह, इन्द्रपाल कादियान, देवेन्द्र कादियान, मिंटू भाटा, रवि कादियान, अशोक कादियान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!