मेरठ। मेरठ में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के जेई धीरज कुमार को 40 हजार रुपए के साथ पकड़ा है। एंटी करप्शन टीम रिश्वतखोर जेई को सिविल लाइन थाने ले आई है। जहां पर उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।
एंटी करप्शन टीम ने रिश्वतखोर जेई को कचहरी के सामने अंबेडकर मूर्ति के सामने से पकड़ा है।
शिकायतकर्ता पुनीत जिंदल ने बताया कि वो आरईएस पीआईओ मेरठ में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ठेकेदारी करते हैं। पुनीत ने एंटी करप्शन टीम से जेई के खिलाफ शिकायत की थी।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने सड़क बनवाई थी। सड़क की देखभाल का काम चल रहा है। प्रोजेक्ट में अंतिम छमाही के करीब 5.44 लाख रुपए बकाया हैं। इसी पेमेंट को रिलीज करने के लिए जेई धीरज कुमार 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।