नोएडा। थाना रबूपुरा क्षेत्र के फलेंदा गांव के समीप एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में सवार छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। इस घटना में कई छात्रों को चोट आई है। एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। सभी घायल बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी बच्चों के मामूली चोट आई है। पुलिस ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि फलैदा गांव से बाहर निकलते ही बस का पहिया गीली मिट्टी में धस गया, जिसकी वजह से वह मिट्टी में घुस गयी और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने बताया कि बस रबूपुरा क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी पब्लिक स्कूल की है। छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल बस में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। फलेंदा गांव के समीप सामने से स्विफ्ट डिजाइर गाड़ी आ गई। उसे बचाने के चक्कर में यह घटना हुई।
हादसे के दौरान बस में 25 बच्चे सवार थे। जिन्हें हल्की-फुल्की चोट आई है। बस पलटने की सूचना पर कई अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है।
बस पलटने के बाद ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर छात्रों को बाहर निकाला। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।