Thursday, September 19, 2024

पाकिस्तानी एजेंसियों ने इमरान की पार्टी पर ढाया कहर, पीटीआई के चार सदस्यों का किया अपहरण

लाहौर। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पर गुप्तचर एजेंसियों ने नया कहर ढाया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) की मीडिया शाखा के चार सदस्यों को गुप्तचर एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पीटीआइ ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर अहमद जांजुआ और इंटरनेट मीडिया टीम के अन्य तीन सदस्यों का शनिवार सुबह अपहरण कर लिया गया।

 

पीटीआइ द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में जांजुआ को सादे कपड़े में आए लोगों द्वारा हिरासत में लेते देखा गया है। पीटीआइ ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में पार्टी इंटरनेट मीडिया टीम पर कड़ा प्रहार किया गया है।

 

पीटीआइ ने उच्चतर न्यायपालिका से प्रधानमंत्री शहबाज सरकार को मीडिया शाखा के लापता लोगों को रिहा करने का आदेश देने का आग्रह किया है। पीटीआइ ने पुलिस या गुप्तचर एजेंसियों द्वारा अपहृत किए गए अपनी मीडिया टीम और उनके करीबी रिश्तेदारों के नाम जारी किए हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय