गाजियाबाद। एक सप्ताह में जिले में अलग-अलग जगह पर 250 से अधिक डेंगू का लार्वा मिल चुका है। सबसे अधिक मामले डेंगू के पुराने संवेदनशील क्षेत्रों में मिल रहे हैं। मलेरिया विभाग इस समय संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत घर-घर दस्तक अभियान चला रहा है। सबसे अधिक गोविंदपुरम, संजयनगर, विजयनगर, नंदग्राम, राजनगर एक्सटेंशन में मिल रहे हैं। दस्तक अभियान में रोजाना 50 से 55 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिल रहा है। इस वर्ष जनवरी से अब तक डेंगू के चार और मलेरिया के आठ मरीज मिल चुके हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि रोजाना 500 से अधिक संदिग्धों की मलेरिया, 100 से 150 लोगों की डेंगू जांच हो रही है। अभी तक कोई भी डेंगू का केस सामने नहीं आया है। एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पहले 10 दिन अलग-अलग विभागों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। 11 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू किया गया। इसमें प्रतिदिन पांच हजार से ज्यादा स्थानों की जांच की जा रही है। 50 से अधिक स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिल रहा है। मलेरिया अधिकारी का कहना है कि संवेदनशील इलाकों में खास निगरानी की जा रही है।