मुजफ्फरनगर। जिले के नगर क्षेत्र में स्थित शिव चौक पर दिन प्रतिदिन शिव भक्त कावड़ियों का आवागमन बढ़ता नजर आ रहा है। इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा शिव चौक पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
[irp cats=”24”]
आपको बता दें कि हर साल लाखों करोड़ों की संख्या में जनपद मुजफ्फरनगर के हृदयस्थली कहे जाने वाले शिव चौक से की परिक्रमा करने के बाद ही दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व अन्य जिलों में जाने वाले शिव भक्त कावड़िये आगे बढ़ते हैं। इसी के मद्देनजर एसएसपी अभिषेक सिंह ने शिव चौक पर पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए है। जिससे जनपद मुजफ्फरनगर के शिव चौक पहुंचने वाले शिव भक्ति कावड़ियों को किसी प्रकार की समस्या ना आए।