Friday, September 20, 2024

मुजफ्फरनगर में नोटों की कावड़,इस में लगे इतने नोट,जानकर उड़ जाएंगे होश

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

मुजफ्फरनगर। जनपद में कावड़ मेले के दौरान अनेकों अनेक रंग बिरंगी कावड़ देखने को मिल रही है। लेकिन शनिवार की रात इस कावड यात्रा के दौरान नगर में एक नोटों की ऐसी कावड़ भी पहुंची जिसे हर कोई देखता ही रह गया। इस कावड़ में 5 लाख 21 हज़ार रुपये के 500,100 और 50 के नोट लगाए गए है।

 

दरसअल दिल्ली शाहदरा के गांव सरोली निवासी सागर राणा नाम का एक शिवभक्त कावड़िया अपनी टीम के साथ हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर अपनी कावड़ लेकर यात्रा पर निकला है शिवभक्त सागर ने अपनी कावड़ में 5 लाख 21 हज़ार रुपये के 500,100 और 50 के नोट लगा रखे जिसके चलते यह कावड़ जहां से निकलती है इसे हर कोई देखता ही रह जाता है।

 

आपको बता दें कि शिवाभक्त कावड़िए सागर राणा की यह चौथी नोटों की कावड़ है इससे पहले वह 200 ,100 और 10 के नोटों की कावड़ भी लेकर आ चुका है। शिव के इस भक्त सागर राणा का कहना है कि वह अपनी कावड़ यात्रा पूर्ण कर दो अगस्त में शिव शंकर को जलाभिषेक करने के बाद इन नोटों से अपने गांव में भंडारा करेगा।

शिवभक्त कावड़िए सागर राणा की माने तो हमें दिल्ली शाहदरा के सरोली गांव जाना है, हम हरिद्वार से 25 की सुबह 5:00 चले थे और 1 तारीख तक पहुंच जाएंगे, इसमें 500 के 4:30 लाख रुपए लग रहे हैं और 100 और 50 को करके टोटल ₹465000 हैं तो टोटल कंप्लीट यह 5 लाख 21 हजार रुपए हैं, यह मैं हर साल ला रहा हूं और यह मेरी चौथी कावड़ है और पहले 200 की उससे पहले 100 की और उससे भी पहले 10 की कावड़ थी इस बार बड़ी कावड़ है, अगली बार का तो तभी पता चलेगा, हमारी यह चार जनों की टीम है, इन पैसों का कावड़ के बाद अपने बाबा के नाम का भंडारा होगा और हम हमेशा इस तरह ही करते हैं हमेशा सेवा में ही पैसे लगते हैं, नहीं है मेरे ही पैसे हैं यह भाई मेरे सपोर्टिंग वाइज है।

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय