दिल्ली में 27 जुलाई की शाम हुई बारिश से राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया। उसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाली तीन छात्राओं की मौत हो गई। दिल्ली सरकार की तरफ से “मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। और कहा गया है की घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा। हादसे के बाद छात्रों में आक्रोश है. छात्र दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। छात्रों ने नारे लगाकर न्याय की मांग की है ।