नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए देश में मजबूत प्रणाली है और वायनाड भूस्खलन त्रासदी में केरल को केंद्र सरकार हरसंभव मदद उपलब्ध करायेगी।
सदन में शून्यकाल के दौरान सभी दलों के सदस्यों ने वायनाड त्रासदी पर गहरी चिंता प्रकट की और प्रभावित लोगों की तुरंत सहायता करने की मांग की। सदस्यों की मांग पर सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि वह सरकार की ओर से आश्वासन देते हैं कि प्राकृतिक आपदाओं के मामले में केरल की हर तरह से मदद की जा रही है और आगे भी हर जरूरत पूरी की जायेगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि देश में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की मजबूत प्रणाली है। वायनाड त्रासदी में भी इसे सक्रिय कर दिया गया है। सेना सहित सभी राहत और बचाव एजेंसियां मौके पर पहुंच गयी हैं।
इससे पूर्व भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जान ब्रिटास ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है और चार गांव मलबे में दब गए हैं। केरल सरकार को स्थिति से निपटने के लिए वित्तीय मदद दी जानी चाहिए। इसी पार्टी के संतोष कुमार पी ने कहा कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वी शिवदासन, आईयूएम के अब्दुल वहाब, केसी- एम के जोस के मणि तथा कांग्रेस के जे पी माथेर ने केरल को विशेष पैकेज देने की मांग की।