हरदोई – सोशल मीडिया पर आए दिन कपल के रोमांस करने के अलग अलग टाइप के वीडियो वायरल होते रहते हैं। पिछले दिनों लखनऊ में पहले स्कूटी और उसके बाद कार की छत पर कपल के रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
अब बाइक पर कपल के रोमांस करने का एक वीडियो हरदोई में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें बाइक पर सवार एक युवक अपनी महिला मित्र को बाइक पर आगे बैठाकर तेज़ रफ़्तार में चलाते हुए रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस लखनऊ की घटना से सबक लेकर बाइक के नंबर के आधार पर बाइक चला रहे कपल के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले में बाइक का नंबर पता लगाकर कपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहाँ बताया कि जिले में आज सुबह सोशल मीडिया पर एक प्रेमी युगल का वीडियो वायरल हुआ है जो सीतापुर रोड पर देहात कोतवाली के इटौली गांव के पास का है। वीडियो में बाइक पर सवार युवक अपनी प्रेमिका को बाइक पर आगे बैठाकर भीड़ भाड़ वाली सड़क पर बाइक को तेज़ रफ़्तार के साथ चलाते नजर आ रहा है।
बीच-बीच में बाइक पर आगे बैठी युवती युवक से रोमांस करते हुए भी नजर आ रही है। बीच सड़क पर बाइक पर रोमांस का यह वीडियो पीछे जा रहे किसी कार सवार ने बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ में स्कूटी पर और कार के अंदर खड़े होकर सनरूफ से बाहर निकल कर प्रेमी युगल के रोमांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद दोनों मामलों में कार्रवाई की गई थी।
अब हरदोई जिले में बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वायरल वीडियो में बाइक के नंबर के आधार पर दोनों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार बाइक का नंबर ट्रेस होते ही कपल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी