Friday, January 10, 2025

खतौली में आवास विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बलपूर्वक ध्वस्त कराया, किसान ने कराया था निर्माण

खतौली। आवास विकास कॉलोनी में कॉमर्शियल निर्माण को आवास विकास प्राधिकरण के अधिकारियो ने बलपूर्वक ध्वस्त करा दिया। आवास विकास कॉलोनी में कॉमर्शियल निर्माण करने को लेकर एक किसान और आवास विकास प्राधिकरण के बीच बीते कई दिनों से तनातनी चल रही थी।

बताया गया कि किसान आवास विकास कॉलोनी में अपनी पैतृक सम्पत्ति पर कॉमर्शियल निर्माण करा रहा था। किसान के अनुसार आवास विकास कॉलोनी में उसकी 44 गज जगह बाकी है। जो अभी तक खसरा खतौनी मे मौजूद है। जिस पर उसके द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

दूसरी ओर आवास विकास प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त जमीन को अपनी बताया जा रहा था। आवास विकास प्राधिकरण ने किसान द्वारा आवास विकास कॉलोनी में कॉमर्शियल निर्माण कराए जाने से डीएम और एसएसपी को अवगत कराया गया था। जिसके चलते मंगलवार को पुलिस बल को साथ लेकर पहुंचे प्राधिकरण के एक्सईएन एसपी सिंह और जेई सुनील कुमार ने जेसीबी से किसान द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान किसान ने इसका विरोध किया।

इस दौरान कोतवाल उमेश रोरिया, कस्बा इंचार्ज राहुल चौधरी, भूड़ चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह कर्दम, हल्का लेखपाल विपिन मोतला, नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!