Tuesday, December 24, 2024

कांग्रेस ने संसद भवन में पानी टपकने पर दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने सांसद भवन की लॉबी में पानी टपकने को गंभीर मुद्दा बताते हुए गुरुवार को लोकसभा में इस संबंध में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने एक्स पर लिखा कि बाहर पेपर लीकेज, संसद में वाटर लीकेज। राष्ट्रपति की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली संसद की लॉबी में पानी का लीकेज चौंकाने वाला है। संसद के नए भवन में ऐसा होना मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है। यह पूरा घटनाक्रम इसका निर्माण पूरा होने के महज एक साल बाद ही सामने आया है। कांग्रेस सांसद ने इसे गंभीर मुद्दा बताया और इस संबंध में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने भी नई संसद की छत से पानी टपकने पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर लिखा, “इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…।”

दोनों सांसदों ने संसद भवन में पानी टपकने का एक वीडियो जारी किया है।

गौरतलब है कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कल शाम को भारी बारिश हुई थी और आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय