गाजियाबाद। तीन साल बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बसों में कुरियर सेवा शुरू करेगा। साल 2021 में कोरोना के दौरान इस सर्विस को परिवहन निगम ने बंद किया था। सर्विस बंद करने के बाद से लोग लगातार बसों में कुरियर सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। अब 9 सितंबर से यह सर्विस शुरू की जाएगी।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की तरफ से इसके लिए एवीजी लॉजिस्टिक नाम की कंपनी के साथ पांच वर्षों के लिए अनुबंध भी कर लिया गया है। इसके तहत कौशांबी, लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद समेत सभी बस डिपो पर अनुबंध की हुई कंपनी द्वारा एक कुरियर ऑफिस बनाया जाएगा। कुरियर ऑफिस बनाने की अनुमति गाजियाबाद आरएम केसरी नंदन चौधरी ने बुधवार को दे दी।
साधारण और एसी दोनों ही प्रकार की बसों में यह सेवा शुरू की जाएगी, जिससे परिवहन विभाग को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होगा। परिवहन विभाग की तरफ से साल 2016 में पहली बार इस सेवा का आरंभ किया गया था लेकिन कोरोना के कारण केवल पांच वर्षों तक ही यह सर्विस चल सकी और 2021 में यह सेवा बंद हो गई।