गाजियाबाद। साइबर ठगों ने युवक सिद्धार्थ चतुर्वेदी को घर बैठे कमाई का झांसा देकर 18 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने का टास्क दिया। टास्क पूरा करने पर उन्हें 150 रुपये देकर विश्वास जीता। इसके बाद रुपये निवेश करने पर ज्यादा कमाई का झांसा दिया। इसके अलावा मसूरी के अमीरपुर बडायला के नवोदय स्कूल की शिक्षिका को भी ठगों ने 1.80 लाख रुपये की चपत लगाई है।
सिद्धार्थ ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि व्हाट्सएप पर उन्हें घर बैठे कमाई का एक मैसेज मिला। उसमें कंपनी द्वारा दिए गए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने पर कमाई की जानकारी दी गई। उसमें बताया गया कि एक टास्क के बदले में उन्हें 75 रुपये मिलेंगे। उन्होंने चैनल लाइक किए तो ठगों ने उन्हें 150 रुपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उन्हें कुछ लिंक दिए। उस पर रिव्यू करने पर कुछ दिन 50 रुपये प्रति रिव्यू दिया। इससे उन्हें विश्वास हो गया। शातिरों ने इसके बाद रुपये निवेश करने पर टास्क पूरा करने पर पांच गुना मुनाफे का लालच दिया।
विश्वास करके उन्होंने धीरे धीरे करीब 18.37 लाख रुपये ठगों के अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने जब रुपये निकालने की कोशिश की तो उसने बैंक खाता ब्लॉक होने की जानकारी दी और दोबारा शुरू करने के नाम पर 10 लाख रुपये मांगे। मामले में उन्होंने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि मामले में ठगी गई रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिन खातों में रकम गई हैं उनकी भी जानकारी निकलवाई जा रही है।