मेरठ। मेरठ में कारोबारी की कार से कुचलकर मासूम भतीजी की मौत को चाचा बर्दाश्त नहीं कर सका है। आरोप है कि पुलिस कारोबारी को बचाने में जुटी हुई है। पुलिस ने कार से कुचलने वाले कारोबारी संजय गुप्ता के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित् परिजनों का कहना है कि आरोपी को ऊंची पहुंच के चलते बचाया जा रहा है।
आज सोमवार को मासूम का चाचा अपने ऊपर केरोसिन डालकर कमिश्नरी पहुंच गया। उसका आरोप था कि उसकी डेढ़ साल की मासूम भतीजी को कारोबारी ने मार डाला है। पुलिस कुछ नहीं कर रही है। कमिश्नरी चौक पर पुलिसवालों ने युवक को आग लगाने से रोका।
इसके बाद पीड़ित चाचा कमिश्नरी ऑफिस के गेट पर धरने पर बैठ गया। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर के पैर के पकड़कर पीड़ित चाचा ने भतीजी के लिए इंसाफ की भीख मांगी। सिविल लाइन पुलिस पीड़ित चाचा को उठाकर अपने साथ ले गई है।