जौनपुर। जिले में सोमवार देर रात सिकरारा व बक्सा थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में जौनपुर तथा अयोध्या के विभिन्न थानों में वांछित अंतर्जनपदीय अपराधी के पैर में गोली लगी है। उसे गिरफ्तार किया गया है। अपराधी के पास से एक तमंचा कारतूस पल्सर बाइक बरामद किया गया है।जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है।
पुलिस के अनुसार थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित बरगुदर पुल के पास रजनीश यादव के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार बदमाश अयोध्या का रहने वाला है। उसके पास से देशी तमन्चा.315 बाेर कारतूस व एक पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का जौनपुर तथा अयोध्या के कई थानो में अपराधिक इतिहास दर्ज है।
इस संबंध में मंगलवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया की देर रात लगभग 11 बजे सिकरारा और बक्शा थाने की पुलिस बरगुदरपुल के पास संयुक्त रूप से वाहन और अपरधियो की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रात को लगभग 11.50 बजे बदमाश रजनीश यादव अपने साथी राजन सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर के साथ आता नजर आया। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली रजनीश यादव के पैर में घुटने के नीचे लगी। वह गिर गया। दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने असलहा आदि बरामद करते हुए उसका उपचार कराने के बाद विधिक कार्यवाई करके उसके खिलाफ थाना सिकरारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।