Thursday, November 14, 2024

याकूब कुरैशी के बेटों के बच्चों के पासपोर्ट भी होंगे निरस्त

मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा के पासपोर्ट का गलत थाने की रिपोर्ट लगवाकर नवीनीकरण कराने के मामले में शुक्रवार को गाजियाबाद पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारियों के बयान लिए गए। कर्मचारियों ने बताया कि उनको पुलिस की वेरिफिकेशन रिपोर्ट मिली। उसके आधार पर पासपोर्ट का नवीनीकरण कर दिया गया।

 

अब इस मामले में रिपोर्ट लगाने वाले दरोगा रतिभान के बयान होने हैं। उसके बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह एसएसपी को रिपोर्ट सौंप देंगे। वहीं, जांच दौरान ये भी सामने आया है कि याकूब कुरैशी के बेटे इमरान और फिरोज के बच्चों के पासपोर्ट की रिपोर्ट भी लगा दी गई थी। पुलिस सभी के निरस्तीकरण की रिपोर्ट दे रही है। इसकी भी जांच की जा रही है कि किस दरोगा ने बच्चों के पासपोर्ट की रिपोर्ट लगाई।

 

तीन अगस्त को याकूब कुरैशी निवासी सराय बहलीम का छोटा बेटा फिरोज उर्फ भूरा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ा गया था। फिरोज का रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बावजूद वह दुबई जा रहा था। खरखौदा पुलिस एयरपोर्ट जाकर फिरोज को मेरठ ले गई थी। उसके कोई भी वारंट नहीं होने के कारण फिरोज को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि फिरोज ने सेटिंग करके पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आवेदन किया। आवेदन में कागजात सराय बहलीम थाना कोतवाली के लगाए गए, लेकिन थाना कोतवाली की जगह मेडिकल लिख दिया गया। गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस से मेडिकल थाने के दरोगा के पास रिपोर्ट मांगी गई तो उसने रिपोर्ट लगा दी। लखनऊ से एलआईयू जांच हुई तो उसमें भी यह नहीं चेक कराया गया कि मेडिकल थाना क्षेत्र में सराय बहलीम नहीं आता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय