मेरठ। मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा पर वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण दिन भर जाम जैसे हालात रहे। जाम के चलते वाहन रेंगते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। टोल प्लाजा से रविवार को 39 हजार वाहन गुजरे। टोलकर्मियों ने जाम से बचने के लिए अतिरिक्त लाइन का भी सहारा लिया, लेकिन जाम पर काबू नहीं पाया जा सका।
रविवार को हाईवे पर वाहनों का दबाव होने के कारण दिनभर सिवाया टोल प्लाजा से लेकर हाईवे पर जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही। शाम के समय में सबसे ज्यादा व्यवस्था बिगड़ी और वाहनों की लंबी लाइन लग गईं। दिनभर यहीं सिलसिला चलता रहा। जाम से बचने के लिए अधिकांश वाहन चालक संपर्क मार्गो से होकर गुजरे। प्रत्येक रविवार व छुट्टी वाले दिन टोल पर जाम लगना आम बात हो गई है।
जाम से निपटने के लिए टोल की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की गई, लेकिन सभी व्यवस्था धड़ाम हो गई। अतिरिक्त लाइन का भी सहारा लिया गया, लेकिन जाम पर काबू नहीं पाया जा सका। टोल के सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने बताया कि जाम से निपटने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे है। छुट्टी वाले दिन वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है, इसलिए जाम की स्थिति उत्पन होती है।