Wednesday, May 21, 2025

‘ठग लाइफ’ का आइडिया कमल हासन से आया, मणि रत्नम ने बताया

मुंबई। फिल्म निर्माता मणि रत्नम ने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ के बारे में बात की और खुलासा किया कि इसका विचार उन्हें दिग्गज अभिनेता कमल हासन से आया था। उन्होंने ही इस फिल्म की शुरुआत के लिए प्रेरित किया था। मणि रत्नम ने हाल ही में मीडिया से एक बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म में कमल हासन का योगदान ‘ठग लाइफ’ के विचार को बनाने में बेहद अहम था।

 

मुज़फ्फरनगर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान मजदूर संगठन और प्रशासन के बीच एक घंटे की वार्ता रही विफल

 

 

मुंबई में फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि ‘ठग लाइफ’ का आइडिया कैसे आया, तो मणि रत्नम ने कहा कि पहले उनके दिमाग में कमल हासन का ख्याल आया, और फिर उसी से प्रेरित होकर ‘ठग लाइफ’ की कहानी का विचार आया। यह वहीं से शुरू हुआ।” मणि रत्नम ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि फिल्म का पैमाना कहानी के हिसाब से तय होता है। जो कुछ भी कहानी की जरूरत होती है, वही हम करते हैं और जब सही कास्ट और क्रू टीम होती है, तो यह हमेशा मजेदार होता है और निर्देशक का काम आसान हो जाता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे सबसे बेहतरीन लोग मिले। यह मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है।”

 

 

मुज़फ्फरनगर में गरजा एमडीए का बुलडोजर, 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 20 दुकानें सील

 

वहीं कमल हासन ने कहा, ”सबसे रोमांचक बात मणि रत्नम के साथ काम करना था, बाकी सारी चीजें अपने आप होती चली गईं।” कमल हासन ने मणि रत्नम के बारे में बात करते हुए कहा, “हम दोनों एक ही इलाके में रहते थे। मैं उन्हें एक दोस्त के रूप में देखता था। मुझे नहीं पता था कि वह फिल्मी परिवार से हैं। वह एक आम इंसान थे, और मुझे उनका बोलने का तरीका बहुत पसंद था। हम दोस्त बने, और हमारा दोस्तों का एक ग्रुप भी था। हम कोई गपशप नहीं करते थे, बस सिर्फ और सिर्फ सिनेमा के बारे में बात करते थे। यहीं से हमारी शुरुआत हुई।

 

पाकिस्तान बॉर्डर पर दो हफ्ते बाद शुरू हो गई बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, पहले दिन पर्यटक रहे कम

 

हम सभी किसी भी सेट पर जाकर किसी भी अभिनेता या निर्देशक को काम करते हुए देखना पसंद करते थे।” ‘ठग लाइफ’ की टीम मुंबई में पहली बार एक खास मीडिया इवेंट के लिए एक साथ आई, जहां फिल्म को प्रमोट किया गया। इस मौके पर कमल हासन, मणि रत्नम, और ए. आर. रहमान एक साथ आए। इनके साथ सिलंबरसन टीआर, त्रिशा कृष्णन, अभिरामी और अशोक सेल्वन भी नजर आए। सभी ने मीडिया से बातचीत की और फिल्म के बारे में चर्चा की। ‘ठग लाइफ’ फिल्म 5 जून 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय