Friday, November 22, 2024

नोएडा में ई-कॉमर्स कंपनियों की वेबसाइट पर विज्ञापन चलवाने के नाम पर ठगी करने वाले 21 गिरफ्तार

नोएडा। बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनियों ( NYKAA, EBAY, MYNTRA, ETSY ) की बेबसाइट पर विज्ञापन चलवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गैंग के 3 सरगना सहित 21 (16 पुरूष एवं 5 महिला) लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 12 डैस्कटाॅप कम्प्यूटर, 12 लैपटॉप व 12 की बोर्ड, 12 माउस, 4 सीपीयू, 2 छोटे सीपीयू, 2 टैब  तथा 28 मोबाइल फोन बरामद किया है।

 

पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर नोएडा की साइबर हेल्प डेस्क पर पिछले कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत डी ब्लॉक में इन्फोबीम सोल्यूसेन्स नाम की एक कंपनी नामी ई-कॉमर्स कम्पनियां NYKAA, EBAY, MYNTRA, ETSY  आदि के नाम से जाली सर्टिफिकेट बनाकर विक्रेताओं के साथ धोखाधडी कर रही है। इस सूचना पर इन्फोबीम सोल्यूसेन्स कम्पनी द्वारा विक्रेताओं को भेजे जा रहे सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता के संबंध में संबन्धित ई-कॉमर्स कम्पनियों को ई-मेल भेजकर सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता के संबन्ध में जानकारी मांगी गयी तो संबन्धित ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा इस प्रकार का कोई भी सर्टिफिकेट जारी करने से इंकार किया गया तथा इस कंपनी को अपना अधिकृत पार्टनर होने से भी इंकार करते हुए बताया कि इस प्रकार की कंपनियां विक्रताओं से पैसे लेकर हमारी कंपनी का नाम खराब कर रही है।

 

इसी दौरान उपरोक्त इन्फोबीम सोल्यूसेन्स कंपनी द्वारा ठगी के शिकार विक्रताओं श्रुति चैधरी, रश्मि गर्ग, अनुज तिवारी, यशा तैमूरी आदि द्वारा अपने साथ उक्त कम्पनी द्वारा की गयी धोखाधडी के संबंध में थाना सेक्टर-63 तथा नोएडा की साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत की गयी तथा बताया गया कि ऐसे बहुत से पीड़ित है जिनसे उक्त कम्पनी द्वारा इस प्रकार की ठगी की गयी है। उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस द्वारा इस संबंध में साइबर हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर जब इन्फोबीम सोल्यूसेन्स कंपनी के पते पर जाकर चेक किया गया तो वहां  NYKAA, EBAY, MYNTRA, ETSY  ई-कॉमर्स कम्पनियों के फर्जी सर्टिफिकेट फ्रेम कराकर दीवारों पर लगाये गये थे, जिससे कम्पनी में आने वाले किसी भी व्यक्ति को यह यकीन हो सके कि यह कंपनी उपरोक्त ई-कॉमर्स कम्पनियों द्वारा उनके प्लेटफार्म पर वस्तुओं की बिक्री के लिए अधिकृत की गयी है एवं कम्पनी में प्रयोग हो रहे कम्प्यूटर और लैपटॉप से विभिन्न विक्रेताओं को इन्ही जाली सर्टिफिकेट की प्रति व्हाटसएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए प्रसारित की जा रही थी।

 

उन्होंने बताया कि इस मामले में ठग गिराह के जोगेन्द्र कुमार पुत्र विजयपाल, हिमांशु शर्मा पुत्र देवकीनन्दन शर्मा, गोपाल सक्सेना पुत्र रविन्द्र कुमार, रेयांश शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा, अखिल गर्ग पुत्र देशराज, निशांत पुत्र नरदेव सिंह, रवि कुमार पुत्र अशोक कुमार, सरस भारद्वाज पुत्र हरिओम शर्मा, अनिल कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह, कार्तिक मिश्रा पुत्र शैलेश मिश्रा, आकाश यादव पुत्र सतेन्द्र सिंह यादव, पंकज उपाध्याय पुत्र सुधीर उपाध्याय, लोकेश चौधरी पुत्र चौधरी जुगेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार पुत्र रमेशचन्द्र, मुकुल त्यागी पुत्र अरविन्द त्यागी, आकाश शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा, स्वीटी पुत्री जगदीश, मोनिका वर्मा पुत्री नत्थू लाल वर्मा, गुंजन चौहान पुत्री धर्मपाल सिंह, पूर्ति पुत्री अतुल तथा गुंजन कात्याल पुत्री प्रवीण कुमार को सेक्टर-63 चौकी क्षेत्र सी ब्लाक से गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ठगों ने पूछताछ के दौरान जानकारी दी कि वे उक्त नामी ई-कामर्स कंपनियों के नाम से फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करते थे तथा उन्हें उन विक्रेताओं को भेजते थे, जो अपना कोई सामान इन ई-कॉमर्स कंपनियों के प्लेटफार्म पर बेचना चाहते थे तथा उन्हें इसके माध्यम से यकीन दिलाया जाता था कि यह लोग उपरोक्त कंपनियों के द्वारा इस प्रकार का कार्य करने के लिए अधिकृत किए गये है।

 

अभियुक्तों द्वारा विक्रेताओं को बताया जाता था कि यदि आपको उपरोक्त ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर अपना सामान बेचना है तो आपको हमें फीस के रुप में पैसे अदा करने होंगे, जिसके बाद हम आपका सामान ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ब्रिकी के लिए प्रासारित करा देंगे। ये सभी फर्जी सर्टिफिकेट एवं अन्य डाटा कंपनी के डायरेक्टर जोगेन्द्र, गुंजन कात्याल व आकाश शर्मा द्वारा तैयार कर अपने कर्मचारियों को दिया जाता था। उसके बाद इनके कर्मचारी कॉल करके तथा तैयार किये गये फर्जी सर्टिफिकेट व्हाटसएप पर भेजकर विक्रेताओं को प्रलोभित करके विश्वास में लेकर उनसे पैसे ठगते थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय