नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के एक सोसाइटी में रहने वाली बुजुर्ग महिला के साथ उसकी बहू ने मारपीट कर हत्या का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि स्वतंत्र कुमार जायसवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह भारत सरकार में नौकरी करते हैं। उनके अनुसार प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित रोजगार कार्यक्रम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए उनकी फरीदाबाद में नौकरी लगी थी। उनकी मां श्रीमती मंजू जायसवाल तथा उनकी पत्नी घर पर थी। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी सुप्रिया ने उसकी मां के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, तथा उनकी हत्या का प्रयास किया।
पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी ने मां को घर से बाहर निकाल दिया था। सोसायटी के सुपरवाइजर तथा पुलिस ने उसकी मां को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी उसके बच्चे को लेकर घर से चली गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।